वैश्विक मंच पर फिर से भारत ने पाकिस्तान को पटका, कहा- चंदे पर टिका है पड़ोसी देश

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को धुल दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सनक से निकलना चाहिए. पाकिस्तान को फेल स्टेट बताते हुए भारत ने कहा कि पड़ोसी चंदे पर टिका हुआ है.

 

भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर वैश्विक मंच से लताड़ लगाई है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में भारत ने कहा कि पाकिस्तान एक फेल देश है. वह बस अंतरराष्ट्रीय चंदे यानी दान पर टिका हुआ है. आंतकियों का सरपरस्त पाकिस्तान सिर्फ झूठ फैला रहा है. फेल देश ओआईसी का समय भी बर्बाद कर रहा है. मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान को उपदेश देने की जरूरत नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के क्षितिज त्यागी ने कहा कि ये देखना दुखद है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य आतंकी समूह के झूठ को लगातार फैलाने में जुटे हुए हैं. पाकिस्तान ओआईसी को अपने मुखपत्र की तरह इस्तेमाल कर रहा है और इसका मजाक उड़ा रहा है.

ओआईसी का समय बर्बाद कर रहा दुनिया का फेल देश

त्यागी ने वैश्विक मंच पर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक फेल देश ओआईसी का समय बर्बाद कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहायता पर ही पाकिस्तान जिंदा है. पाकिस्तान के बयान अमानवीयता, पाखंड और अक्षमता से भरी है. भारत प्रगति, लोकतंत्र और अपने लोगों के लिए सम्मान सुि्निश्चित करने पर केंद्रित है. पाकिस्तान को भारत के मूल्यों से कुछ सीखना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत के अंग रहेंगे

त्यागी ने वैश्विक मंच पर साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और आगे भी बने रहेंगे. पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रगति हुई है. ये प्रगति बताती है कि सरकार की प्रतिबद्धताओं पर लोगों को भरोसा है.

त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का खुलकर उल्लंघन होता है. पाकिस्तान बेशर्मी से संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधित आतंकियों को पनाह देता है. पाकिस्तान को इसलिए किसी को भी उपदेश नहीं देना चाहिए. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी सनक से बाहर आना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com