छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने भाजपा पर मतदान प्रभावित करने का आरोप

प्रशासनिक अफसरों को दिया अल्टीमेटम, मचा हड़कम्प

रायपुर : छत्तीसगढ़ चुनाव में एक और नए मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने भाजपा पर मतदान प्रभावित करने के लिए पुलिस का सहारा लेने का आरोप लगाया, पार्टी ने इस नए मुद्दे को हवा देकर प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा दिया है। कांग्रेस ने अफसरों को सचेत होने का अल्टीमेटम भी दे दिया। पार्टी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी गलत कार्य ना करें, उन पर कांग्रेस और जनता की नजर है। कांग्रेस अधिकारियों को भी बख्शने के मूड में नहीं है। पार्टी चुनाव में बढ़त बनाने के लिए जो कर सकती है वो कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि उनके पास इस बात की पुख्ता सूचना है कि 12 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान फ़र्ज़ी मतदान करने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों पर दबाव डाला जा रहा है।
कांग्रेस ने कहा है कि उनके पास पुख्ता सूचना है कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे बस्तर के दूरस्त इलाक़ों के मतदान केंद्रों में फ़र्ज़ी मतदान करवाएं। पार्टी ने पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र का साथ दें और भ्रष्ट और दमनकारी भाजपा का साथ न दें। पार्टी ने यह भी कहा है कि आला अधिकारियों के लिए चेतावनी है कि वे अपने कर्तव्य निर्वहन में किसी राजनीतिक दल का साथ न दें। कांग्रेस की सरकार आना अवश्यंभावी है और ऐसे हर अधिकारी पर जनता की नज़र है जो निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com