रिपोर्ट में बताया गया कि स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योनजा ओपन टू ऑल यानी सभी के लिए खुली होगी. इस योजना को किसी नौकरी या व्यवसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा.
केंद्र की मोदी सरकार बहुत जल्द पेंशन योजना को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार एक नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को लॉंच करने पर विचार कर रही है. यह स्कीम उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर साबित होगी, जो नौकरी नहीं करते और किसी दूसरे काम के माध्यम से अपना घर चलाते हैं. ऐसे लोगों को यह पेंशन स्कीम वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार जल्द ट्रेडिशनल जॉब बेस्ड पेंशन स्कीम के अलावा एक नया पेंशन सिस्टम लॉंच करने की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि लेबर मिनिस्ट्री ने इस दिशा में कदम उठाते हुए एक वॉलंटरी और अंशदायी योजना पर मंथन शुरू कर दिया है. यह योजना सभी लोगों को उनकी रोजगार की स्थिति से इतर उनके रिटायरमेंट में निवेश की अनुमति देगी. रिपोर्ट के अनुसार स्कीम का ब्लूप्रिंट तैयार होने के बाद सरकार विवरण को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए शेयर होल्डर्स के साथ बातचीत करेगी. बताया गया कि इस योजना को लाने की मुख्य वजह वर्तमान पेंशन योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है. ताकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, व्यापारियों और 18 साल से अधिक उम्र के स्व-रोजगार लोगों के लिए ज्यादा सुगम और आकर्षक बनाया जा सके.
ओपन टू ऑल
रिपोर्ट में बताया गया कि स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योनजा ओपन टू ऑल यानी सभी के लिए खुली होगी. इस योजना को किसी नौकरी या व्यवसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा. बताया गया कि यह स्कीम योजना समाज के सभी वर्गों को कवर करेगी और सरकार की तरफ से चलाई जा रही दूसरी पेंशन योजनाओं को भी समाहित कर लेगी.