महाशिवरात्रि से क्या है शशि थरूर के नाम का कनेक्शन? कांग्रेस सांसद ने खुद बताई दिलचस्प बात

 कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खुदको लेकर एक अहम बात बताई है. उन्होंने बताया कि उनके नाम और महाशिवरात्रि के बीच क्या कनेक्शन है.

 देशभर में बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. अलग-अलग शहरों और गांवों के मंदिरों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. सब जगह ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंज रहे हैं. इस शिवमय माहौल के बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने महाशिवरात्रि और अपने नाम के बीच के कनेक्शन को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है. कांग्रेस सांसद थरूर ने सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है.

थरूर ने बताया नाम के मायने

कांग्रेस सांसद थरूर ने एक्स पर बताया कि उनका नाम ‘शशि’ क्यों रखा गया. थरूर एक्स पर लिखते हैं, ‘मेरा जन्म महाशिवरात्रि के दिन हुआ था और भगवान शिव के माथे पर अर्धचंद्र के कारण मेरा नाम शशि रखा गया.’ वे आगे लिखते हैं, ‘केरल कैलेंडर के अनुसार, मेरा ‘नक्षत्रम जन्मदिन’ आज है. यह हमेशा से मेरे परिवार के लिए बहुत खास दिन रहा है.’

हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनका जन्मदिन 9 मार्च को है. बता दें कि शशि थरूर कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. मौजूदा समय में वे तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद हैं.

यहां पढ़ें- शशि थरूर का एक्स पोस्ट

शशि थरूर अक्सर बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि, ‘मैं पार्टी के लिए उपलब्ध हूं, अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं, तो मेरे पास विकल्प मौजूद हैं.’ उनके इस बयान ने उन चर्चाओं को हवा दी कि शशि थरूर और कांग्रेस आलाकमान के बीच क्या सबकुछ ठीक है. बता दें कि शशि थरूर चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़त के बाद पार्टी लगातार विधानसभा चुनाव हार रही है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com