उज्जैन में 125 दिवसीय विक्रमोत्सव आज से, केंद्रीयमंत्री शेखावत और मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

उज्जैन। विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 का शुभारंभ आज महाशिवरात्रि के अवसर पर दशहरा मैदान में रात्रि 8:30 बजे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटनमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री आनंदन शिवमणि, हंसराज रघुवंशी और शिवा-दल भोपाल की प्रस्तुति भी होगी।महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि 125 दिन चलने वाले विक्रमोत्सव का यह प्रथम चरण सृष्टि आरंभ दिवस वर्ष प्रतिपदा (30 मार्च 2025) को सम्पन्न होगा। इसी दिन जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ होगा। इस अभियान में 30 जून तक पूरे मध्य प्रदेश की नदियों, तालाबों एवं जल संरचनाओं के संवर्धन, संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।उन्होंने बताया कि इस वर्ष विक्रमोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जिसमें विन्टेज कार और स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल होगी। इसके साथ ही कलश यात्रा में जनजातीय कलाकारों की प्रस्तु्ति भी होगी। मुख्य कार्यक्रम में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में शुरू हो रहे सभी प्रमुख 51 महाशिवरात्रि मेलों समारंभ, सिंहस्थ 2028 की रूपरेखा का लोकार्पण शामिल है, साथ ही सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवोsम-अनहद, शिवादल, भोपाल, आनंदन शिवमणि एवं दल तथा हंसराज रघुवंशी की सांगीतिक प्रस्तुति होगी। इसी क्रम में विक्रम व्यापार मेला, वस्त्रोद्योग, हाथकरघा उपकरणों की प्रदर्शनी आदि शिल्प अंतर्गत जनजातीय शिल्प, पारम्परिक व्यंजन एवं जनजातीय परंपरागत चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।तिवारी ने बताया कि आज के शुभारंभ अवसर पर दो भक्ति संगीत की प्रस्तुतियों के प्रमुख कलाकार आनंदन शिवमणि व हंसराज रघुवंशी है। आनंदन शिवमणि भारत के प्रसिद्ध तालवाद्य कलाकार हैं, जो अपने अनोखे और ऊर्जावान ढोलक, तबला, ड्रम और अन्य परकशन इंस्ट्रूमेंट्स बजाने की शैली के लिए जाने जाते हैं। शिव भक्ति से जुड़ा संगीत उनकी कला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिवमणि ने विशेष रूप से भक्ति संगीत में भगवान महादेव को लेकर बहुत संगीत रचनाएं तैयार की है। जिसमें शिव तांडव प्रमुख हैं।इसी के साथ हंसराज रघुवंशी एक प्रख्यात भारतीय भजन गायक, लेखक और संगीतकार हैं, जिन्हें विशेष रूप से भगवान शिव के भजनों के लिए जाना जाता है। 2019 में रिलीज हुए उनके भजन “मेरा भोला है भंडारी” ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई और यह गीत बेहद लोकप्रिय हुआ। हंसराज रघुवंशी ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com