राष्ट्रपति ट्रंप इन देशों को आयात टैरिफ से नहीं देने वाले राहत, कहा- समय पर करेंगे लागू

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा और मैक्सिको पर आयात टैरिफ लगाने से पीछे नहीं हट रहे. सोमवार को ट्रंप ने साफ कर दिया कि दोनों देशों पर तय समय सीमा पर ही आयात टैरिफ को लागू किया जाएगा.

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में लौटने के बाद देश में कई परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. इनमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालना और दुनियाभर के कई देशों पर आयात टैरिफ लगाना शामिल है. ट्रंप के आयात टैरिफ के एलान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल आया हुआ है, बावजूद इसके ट्रंप के तेवर इसे लेकर कम नहीं हो रहे.

अब उन्होंने कनाड़ा और मैक्सिको पर टैरिफ लागू करने को लेकर कहा है कि वह दोनों देशों पर 25 फीसदी टैरिफ को 4 मार्च की समय सीमा ही तय समय पर लागू करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों के लिए किए गए टैरिफ को भी समय पर लागू किया जाएगा.

अमेरिका और मैक्सिको पर लगाया है 25 प्रतिशत टैरिफ

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पड़ोसी देश कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी आयात टैरिफ लगाया है. इसे लेकर ट्रंप ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मैक्सिको के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ की योजना अगले महीने चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगी. उन्होंने यह घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इनदिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “हम टैरिफ के मामले में निश्चिंत हैं और ऐसा लगता है कि यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.” ट्रंप ने कहा कि, “सिर्फ कनाडा और मैक्सिको ही नहीं बल्कि कई देशों ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया है और फायदा उठाया है. उन देशों के लिए भी टैरिफ निर्धारित समय पर लागू होगा.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर अपने कठोर रुख को दोहराते हुए ये बात कही. बता दें कि कनाडा और मैक्सिको ने सीमाओं पर सुरक्षा मजबूत कर दी है. ट्रंप का टैरिफ संभावित रूप से मुद्रास्फीति को खराब कर सकते हैं और उत्तरी अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है.

दुनियाभर के देशों ने उठाया अमेरिका का फायदा-ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया भर के देशों ने भारी शुल्क लगाकर अमेरिका का फायदा उठाया है. जिसे उन्होंने “दुरुपयोग” करार दिया. ट्रंप ने आगे कहा कि वह ऐसा होने देने के लिए उन देशों को नहीं बल्कि अमेरिकी नेतृत्व को दोषी मानते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, टैरिफ नीति आगे बढ़ेगी हम केवल पारस्परिकता चाहते हैं, एक दूसरे पर आरोप लगाना आसान है. लेकिन हम टैरिफ लगाएंगे. यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छा होगा. हमारा देश फिर से बेहद तरल और समृद्ध होगा.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com