MP विस चुनाव : प्रदेशभर में जमा हुए 4,157 नामांकन, सोमवार को होगी जांच

भोपाल : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गत दिनों नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) सोमवार (12 नवम्बर) को होगी। मध्यप्रदेश में दो नवम्बर से 9 नवम्बर तक नामांकन की प्रक्रिया चली। इस दौरान कुल 4 हजार 157 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें पुरुषों की संख्या 3 हजार 767 है, जबकि महिलाओं की संख्या 385 और अन्य पांच शामिल हैं। गत दो नवम्बर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इसी दिन से नामांकन भी शुरू हो गए थे। नौ नवम्बर तक चली इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में कुल 4 हजार 157 नामांकन-पत्र जमा हुए। इनमें सबसे अधिक रीवा जिले में 214 एवं सबसे कम उमरिया और अलीराजपुर में 21-21 नामांकन-पत्र जमा हुए। सोमवार, 12 नवम्बर को इन सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, 14 नवम्बर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर तक सम्पन्न होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com