उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, पिता और बेटा-बेटी की मौत

उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बस और कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ में माइलस्टोन 229 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार मासूम भाई-बहन समेत पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

इसके अलावा ट्रैवलर बस सवार करीब 26 श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पता चला है कि मृतक व्यक्ति सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत था। कार सवार परिवार लखनऊ से कन्नौज जा रहा था, तभी उसकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई थी। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैवलर बस की कार से टक्कर हो गई।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बांगरमऊ सर्किल ऑफिसर अरविंद चौरसिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे सूचना मिली थी कि ट्रैवलर बस और कार की टक्कर हुई है। मौके पर जाकर पता चला कि कार डिवाइडर को पार करके ट्रैवलर बस के सामने आ गई थी। ट्रैवलर के चालक ने कार को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन स्पीड होने के कारण हादसा हो गया।

उन्होंने कहा, कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें मृतक राघवेंद्र और उनका पांच वर्षीय तथा एक वर्षीय बच्चा शामिल है। राघवेंद्र सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत थे। इस हादसे में घायल हुईं उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। साथ ही ट्रैवलर बस में सवार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं, घायल कुलदीप शर्मा ने बताया कि वह प्रयागराज से लौट रहे थे, तभी एक कार की टक्कर हो गई। कार की स्पीड अधिक होने से यह हादसा घटित हुआ। ट्रैवलर बस में 25 से अधिक लोग सवार थे, जिन्हें चोट आई है।

घायल अर्चना ने बताया कि महाकुंभ से लौटते समय उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ बच्चों को भी चोटें आई हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com