अमित शाह आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे समापन, मप्र को देंगे बड़ी सौगात

भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हैं। वो यहां शाम 4 बजे राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह मध्य प्रदेश को दूध संकलन के लिए बड़ी सौगात देंगे।समिट के दौरान मध्य प्रदेश सरकार का नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ एमओयू किया जाएगा और इसके माध्यम से सांची दूध की नेशनल लेवल पर ब्रांडिंग की जाएगी। सरकार ने साफ किया है कि सांची ब्रांड के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एवं संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस अनुबंध की अवधि पांच साल होगी, जिसका आपसी सहमति से विस्तार किया जा सकेगा। इस अनुबंध के तहत हर ग्राम पंचायत में कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे। दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि की जाएगी। कार्यक्रम में केन्द्रीयमंत्री शाह शामिल निवेशकों से चर्चा करेंगे। उनके अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी आज विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। पर्यटन के क्षेत्र में राज्य के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए पंकज त्रिपाठी भी समिट में शामिल होंगे। केन्द्रीयमंत्री मनोहर लाल राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में प्रात: 10 बजे समिट हॉल क्रमांक 1 में एमपी इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी, पुनर्घनत्वीकरण और मध्य प्रदेश हाउसिंग रिडेवेलपमेंट पॉलिसी पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहेगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन पर्यटन एवं संस्कृति पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इस चर्चा में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, इतिहासकार केके मोहम्मद, इंडियन होटल्स कंपनी के रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप के समीर बजाज और अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। पंकज त्रिपाठी बतौर कलाकार पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री के संबंध पर भी बात करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com