फिर से रिलीज होगी राजकुमार राव स्टारर ‘शाहिद’, हंसल मेहता बोले- ‘ये फिल्म एक मरहम’

मुंबई। वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर बनी राजकुमार राव स्टारर शाहिद फिर से रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने रविवार को एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और प्रशंसकों को जानकारी दी।

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘शाहिद’ में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं, जिसके किरदार का नाम शाहिद आजमी है। फिल्म एक बार फिर से रिलीज के लिए तैयार है, जिसे लेकर फिल्म के कलाकारों के साथ ही निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता भी काफी खुश और उत्साहित नजर आए।

इंस्टाग्राम पर ‘शाहिद’ के एक पोस्टर के साथ हंसल मेहता ने लिखा, “26 फरवरी को वर्सोवा होमेज स्क्रीनिंग पर स्क्रीनिंग की घोषणा से उत्साहित हूं।”

हंसल मेहता ने बताया कि फिल्म की दमदार कहानी वक्त के साथ और भी मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा, “ ‘शाहिद’ की कहानी पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है। यह हमारे बुरे समय का दर्द कम करने वाला मरहम है।”

अभिनेता राजकुमार राव ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, वह फिल्म जो मुझे परिभाषित करती है वो कई मायनों में मेरी पहली फिल्म है। 26 फरवरी को शाम 5 बजे से पीवीआर डायनामिक्स जुहू में स्क्रीनिंग के लिए तैयार।

शाहिद के बारे में बता दें, यह साल 2012 में रिलीज हुई बायोग्राफिकल फिल्म है। कहानी को समीर गौतम सिंह ने लिखा है। इसका निर्माण अनुराग कश्यप और सुनील बोहरा ने रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर यूटीवी स्पॉटबॉय बैनर के तहत किया है।

वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर बनी फिल्म में राजकुमार राव ने आजमी की भूमिका निभाई है। फिल्म में राव के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रभलीन संधू और बलजिंदर कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

शाहिद का साल 2012 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के सिटी टू सिटी कार्यक्रम में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। शाहिद कई अन्य फिल्म समारोहों में भी दिखाई जा चुकी है। इनमें 14वां मुंबई फिल्म महोत्सव, न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव, स्टटगार्ट का भारतीय फिल्म महोत्सव, दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव के नाम शामिल हैं।

शाहिद को मुंबई फिल्म महोत्सव में सिल्वर गेटवे ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि मेहता ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। राव को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार और मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com