श्रीकांत भारतीय ने आईएएनएस से कहा, एकनाथ शिंदे ने बिल्कुल सही बात कही है। उनको जिसके पास बात पहुंचानी थी, बात अब उनके पास तक पहुंच चुकी है, क्योंकि शिंदे के बयान पर पहली प्रतिक्रिया तो मातोश्री से आई है।
भाजपा नेता ने मायावती के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायने नहीं रखती हैं और इस वजह से उनको बीच-बीच में ऐसे बयान देने पड़ते हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के ‘मेरी हालत जापान जैसी’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे आजकल क्या कहते हैं, वह किसी को समझ में नहीं आ रहा है। उनके शिव सैनिक भी अपने नेता को समझ नहीं पा रहे हैं। मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे इस समय महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे फ्रस्टेटेड नेता हैं और वे यह बयान हताशा में ही दे रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए थे। उन्होंने लिखा था, कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।
उन्होंने कहा था, अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर, खासकर बसपा की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में भी जरूर झांककर देखना चाहिए।