ट्रंप से ज्यादा बाइडेन ने अवैध प्रवासियों को किया निर्वासित, नई सरकार ने एक महीने में देश से निकाले 37,660 घुसपैठिए

अमेरिका की सत्ता में ट्रंप की वापस के बाद से ही अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला जा रहा है. एक महीने के भीतर नई सरकार ने 37 हजार से अधिक अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया है.

 अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका की सत्ता में वापस आए हुए एक महीना बीत चुका है और इस एक महीने में ट्रंप ने 37 हजार से ज्यादा अवैध प्रवासियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया है. अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप अवैध प्रवासियों पर पहले से ज्यादा सख्ती बरत रहे हैं. हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो ट्रंप से ज्यादा बाइडेन की सरकार में ज्यादा घुसपैठियों को निर्वासित किया गया है.

ट्रंप ने एक महीने में 37 हजार से ज्यादा को दिया देश से बाहर

बता दें कि डोनाल्ट ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले अवैध प्रवासियों को बाहर निकालना शुरू किया. एक महीने के भीतर ही उन्होंने 37,660 अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जबकि जो बाइडेन के कार्यकाल के आखिरी साल में हर महीने औसतन 57,000 अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर किया गया था. यानी ट्रंप की वापसी के बाद अवैध प्रवासियों के निर्वासन की रफ्तार कम हुई है.

आंतरिक सुरक्षा विभाग ने जारी किए आंकड़े

यह आंकड़े अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. ट्रंप सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, निर्वासित करने वालों की संख्या आने वाले महीनों में बढ़ सकती है. बता दें कि डोनाल्ट ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में भी अवैध प्रवासियों के मुद्दे को उठाया था. साथ ही सरकार में आने के बाद इनपर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.

कर्मचारियों की छंटनी से बढ़ा जंगल में आग का खतरा

उधर अमेरिका में लगातार की जा रही कर्मचारियों की छंटनी से जंगलों में आग का भी खतरा बढ़ गया है. क्योंकि इस छंटनी की वजह से हजारों अमेरिकी वन सेवा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. जिसके चलते जंगल की आग को रोकने और लड़ने में मदद करने के लिए लोगों की कमी हो जाएगी. इससे पश्चिम में और भी विनाशकारी आग का खतरा बढ़ सकता है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार का खर्च कम करने के लिए संघीय कर्मचारियों की सामूहिक छंटनी कर रहे हैं. जिसमें हजारों वन सेवा कर्मचारी भी शामिल हैं. ट्रंप प्रशासन ने केंद्रीय कर्मियों से कहा है कि वे या तो स्वेच्छा से नौकरी से इस्तीफा दे दें, अगर कोई ऐसा नहीं करता तो वह भी अपनी नौकरी को सुरक्षित ना समझे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com