गोवा के मुख्यमंत्री का बयान
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘छावा’, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित है, गोवा में टैक्स-फ्री होगी. यह फ़िल्म उनके शौर्य, साहस और बलिदान को दर्शाती है और यह हमारे लिए प्रेरणा है.’ मुख्यमंत्री के अनुसार, यह फ़िल्म मराठा इतिहास की महानता को उजागर करती है और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए.
संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर दिखाएगी फिल्म
‘छावा’ फ़िल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. यह फ़िल्म उनके संघर्ष, बलिदान और मुगलों तथा पुर्तगालियों के खिलाफ उनकी बहादुरी की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है. फ़िल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. इसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
शिवाजी महाराज की जयंती पर ऐतिहासिक घोषणा
मध्य प्रदेश और गोवा, दोनों सरकारों ने ‘छावा’ को टैक्स-फ्री करने की घोषणा छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर की. शिवाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे और संभाजी महाराज उनके पुत्र थे. इस फ़िल्म के जरिए एक बार फिर मराठा गौरव को बड़े पर्दे पर दर्शाने का प्रयास किया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘छावा’
यह फ़िल्म न केवल ऐतिहासिक महत्व रखती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. ‘छावा’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बन गई है. इसने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ के 112 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. फ़िल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है और इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
गोवा सरकार द्वारा ‘छावा’ को टैक्स-फ्री करने का फैसला मराठा इतिहास को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह फ़िल्म न केवल एक मनोरंजन का जरिया है, बल्कि भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अध्याय को बड़े पर्दे पर देखने का सुनहरा अवसर भी है.