प्रचारक वर्ग में भाग लेने आज वाराणसी पहुंचेंगे मोहन भागवत

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत छह दिवसीय वाराणसी प्रवास पर 11 नवम्बर को सायं 5:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट, पहुंचेंगे। वे पांच दिवसीय ‘कार्यविभाग प्रचारक वर्ग’ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इस वर्ग में पूर्वोत्तर भारत से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के कार्यविभाग में काम कर रहे प्रचारक हिस्सा लेंगे। सूत्रों की मानें तो ​बैठक में भाग लेने वाले सभी प्रचारक वाराणसी पहुंच चुके हैं। यह बैठक 12 से 16 नवम्बर तक चलेगी। संघ की यह बैठक हरहुआ के राजपुर में एक निजी महाविद्यालय में चलेगी। इसमें सरसंघचालक पूरे समय रहेंगे। इस बैठक में तीन सह सरकार्यवाह, 12 केन्द्रीय पदाधिकारी तथा 237 कार्य विभाग में कार्य रहे क्षेत्रीय स्तर पर्यंत अखिल भारतीय प्रचारक मौजूद हैं। संघ सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रान्त प्रचारक शामिल नहीं होंगे।

तैयारी की दृष्टि संचालन समिति की बैठक रविवार की प्रात: 9 बजे शुरु हो चुकी है। जिसमें त्रि सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले, वी. भग्गैया समेत अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन, सुनील मेहता, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, सेवा प्रमुख सुहास हिरेमठ, शारीरिक प्रमुख सुनील कुलकर्णी, सह जगदीश प्रसाद, अ.भा. व्यवस्था प्रमुख मंगेश भिड़े व अनिल ओक, अखिल भारती सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर, राजकुमार मटाले, अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख सुनील देशपांडे तथा रमेश पप्पा मौजूद है। सूत्रों की मानें तो संचालन समिति की बैठक में दिनचर्या, सत्रों के विषय समेत कई अहम विन्दुओं को अंतिम रुप दिया जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com