काठमांडू/ ( शाश्वत तिवारी)। नेपाल के उदयपुर में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित श्री जनता बेलाका माध्यमिक विद्यालय की इमारत का उद्घाटन किया गया। नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत निर्मित इस भवन को 3.79 करोड़ नेपाली रुपये की परियोजना लागत से तैयार किया गया है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक बुनियादी ढांचे का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय मिशन के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव ने स्थानीय सांसद डॉ. नारायण खड़का और मेयर अशोक कार्की के साथ संयुक्त रूप से किया। इस परियोजना को भारत सरकार से उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) अनुदान के माध्यम से वित्त पोषित किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसन्ना श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि यह परियोजना भारत और नेपाल के बीच मजबूत और गतिशील विकास साझेदारी का प्रमाण है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत के एचआईसीडीपी कार्यक्रम के तहत इस तरह की पहल नेपाल के बुनियादी ढांचे और शैक्षिक विकास में किस तरह से महत्वपूर्ण योगदान देती है। सांसद खड़का और मेयर कार्की के साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने नेपाल को निरंतर विकास सहायता प्रदान के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। एचआईसीडीपी के अंतर्गत इस नए प्रोजेक्ट का कार्यान्वयन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बढ़ाकर नेपाली लोगों के उत्थान में नेपाल सरकार के प्रयासों को मजबूत करने में भारत सरकार के निरंतर समर्थन को दर्शाता है।