दक्षिण अफ्रीका टीम के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के अचनाक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा ने क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया है. दूसरी तरफ फैंस इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं है कि 360 डिग्री के नाम से फेमस एबी अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे. उनके इस फैसले पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर कई बड़े दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. डिविलियर्स के सन्यास लेने के फैसले पर सचिन ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मैदान पर क्रिकेट की तरह आपको मैदान के बाहर भी 360 डिग्री सफलता मिले. निश्चित रूप से आपकी कमी खलेगी. मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं..’
वहीं भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने डिविलियर्स को उनके चमकदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर डिविलियर्स को शानदार करियर के लिए बधाई. आपके बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में खालीपन पैदा हो जाएगा, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों में आप लोकप्रिय बने रहोगे.’ बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया, ‘दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहेंगे.’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘एबी डिविलियर्स को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई. आपने अपनी काबिलियत, उपस्थिति और तौर तरीकों से खेल को समृद्ध किया है और आप उदीयमान क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहोगे. आपको संन्यास के बाद की खुशहाल जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.’ डिविलियर्स के पूर्व साथी मार्क बाउचर ने कहा, ‘मुझे याद है जब यह युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पहले दिन खेला था. वह अब जिस तरह का व्यक्ति और खिलाड़ी बन गया है, प्रेरणादायी है. आपने जो कुछ देश, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए किया है, उसके लिए शुक्रिया.’