नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार सुबह 05 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की जाती है। संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।’