पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने एक विवादित बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की रथयात्रा को जो भी रोकने की कोशिश करेगा, वह रथ के पहिए के नीचे कुचला जाएगा। इस बयान के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा की कड़ी आलोचना की है।
बताते चलें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी सात, आठ और नौ दिसंबर को राज्य के सभी 42 लोकसभा क्षेत्रों में तीन रथयात्राएं निकालेगी। मीडिया से बात करते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इस रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य में लोकतंत्र स्थापित करना है। हमने यह पहले भी कहा है कि जो भी रथयात्रा को रोकने की कोशिश करेगा, उसके सिर रथ के पहिए के नीचे कुचल दिए जाएंगे।
वहीं, लॉकेट के इस बयान की आलोचना करते हुए तृणमूल महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा नेता जानबूझकर राज्य की शांति और स्थिरता को भंग करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। भाजपा का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में अपना सांप्रदायिक एजेंडा चलाना है। हालांकि राज्य के लोग भाजपा की इस विभाजनकारी राजनीति को हराएंगे।