अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस ने दिखाए आधुनिक हथियार एवं भविष्य की टेक्नोलॉजी

बेंगलुरु। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 2025 में भविष्य की टेक्नोलॉजी और आधुनिक हथियार दिखाए गए।

अदाणी ग्रुप की डिफेंस कंपनी के स्टॉल, एयरो इंडिया के 15वें संस्करण में प्रमुख आकर्षक केंद्रों में से एक थी, जहां आधुनिक हथियार और भविष्य की डिफेंस टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया है।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के स्टॉल पर मुख्य आकर्षण व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम था, जिसे कंपनी ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर विकसित किया है।

स्टॉल पर डिफेंस की चार लेयर में भविष्य के हथियार प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें सुरक्षा, पता लगाना, निष्क्रिय करना और राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में एआई का उपयोग शामिल है।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष रघुवंशी ने आईएएनएस से कहा, हम जिन भी क्षमताओं को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें यहां प्रदर्शित किया गया है। इसमें ड्रोन से लेकर छोटे हथियार, गोला-बारूद, मिसाइलें, सतह-निर्देशित मिसाइलें और सबसे महत्वपूर्ण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और उन्नत मशीनरी शामिल हैं।

लैंड सिस्टम्स के प्रमुख अशोक वाधवान ने कहा, हमारा लक्ष्य रक्षा बलों का रणनीतिक भागीदार बनना है। हमारा ध्यान भविष्य की टेक्नोलॉजी, ऐसे उत्पाद विकसित करने पर है, जो उनकी अपेक्षाओं से परे हों। यदि वे किसी क्षमता की कल्पना कर सकते हैं, तो हम इसे वास्तविकता में बदलना चाहते हैं और भारत में उन उन्नत प्रणालियों का निर्माण करना चाहते हैं।

डिस्प्ले के बारे में विवरण प्रदान करते हुए, वाधवान ने विस्तार से बताया, हमने अपनी तकनीक को चार परतों में स्ट्रक्चर किया है। पहली परत सुरक्षा पर केंद्रित है, जिसमें प्रारंभिक निगरानी और खतरे का पता लगाने के लिए डिजाइन किए गए मानव रहित वाहन और मानव रहित पानी के नीचे की प्रणालियां शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा, दूसरी परत पहचान है, जिसमें हवाई निगरानी प्लेटफार्मों में परिवर्तित विमान शामिल हैं, जो आकाश में हमारी आंखें हैं। हम जमीन, हवा और पानी के नीचे के क्षेत्रों में डिटेक्शन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तीसरी परत न्यूट्रीलाइजेशन है, जिसमें घूमती हुई वस्तुएं, मिसाइलें और अन्य गोला-बारूद शामिल हैं। अंतिम परत में उन्नत हथियार शामिल हैं।

वाधवान के मुताबिक, इसके अलावा हम बलों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किए गए एआई संचालित समाधानों का प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा प्राथमिक ध्यान भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना पर है, हालांकि, निर्यात भी हमारी रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, हमारी प्राथमिकता हमारी देश की सेनाएं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम सरकारी डिफेंस कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की बजाय उनके साथ साझेदारी कर रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com