गुरु महाराज हुए मार्गी, अब पतिदेव भी सीधी चाल चलेंगे!

मुंबई। पिछले वर्ष अक्टूबर में वक्री हुए गुरु महाराज अब मार्गी हो गए हैं, लिहाजा अपने पतिदेव से पिछले वर्ष से परेशान पत्नियों को राहत मिलेगी, अब पतिदेव भी सीधी चाल चलेंगे। पति के कारक गुरु महाराज जब गोचरवश किसी महिला के विरोधी भाव में आते हैं, तो पति-पत्नी में अनबन जैसी स्थिति बनती है, लिहाजा अपने पति से परेशान पत्नियों को गुरु महाराज की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। गुरु का शुभत्व बढ़ाने और अशुभ प्रभाव से राहत के लिए नियमितरूप से गुरु मंत्र का जाप करें…. ॐ बृं बृहस्पतये नमः! गुरु महाराज की गोचरवश परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब वे वक्री होते हैं, गुरु महाराज 9 अक्टूबर 2024, बुधवार को 12ः33 बजे वक्री हुए थे, जबकि 4 फरवरी 2025, मंगलवार को 15ः09 बजे मार्गी हो गए हैं। वैसे तो गुरु गोचर का अलग-अलग व्यक्तियों पर जन्म कुंडली के सापेक्ष अलग-अलग असर होता है, लेकिन राशियों के अनुसार गुरु महाराज के मार्गी होने का यह असर है।

मेष राशि वालों का आर्थिक आधार थोड़ा सुधरेगा, हालांकि आय कम और व्यय की अधिकता रहेगी पर पिछले समय के मुकाबले अच्छी स्थिति रहेगी, यही नहीं, पारिवारिक वातावरण भी ठीक रहेगा।

वृषभ राशि वालों की चिंताएं कम होंगी, कर्मक्षेत्र में सुधार होगा, घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रमुख लोगों का सहयोग मिलेगा, तरक्‍की के योग बन रहे हैं, बेहतर अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं।

मिथुन राशि वालों के लिए धनलाभ का समय है, भाग्य साथ देगा, लेकिन जीवनसाथी के साथ संबंध को लेकर सतर्क रहें, घर-परिवार के बच्चों को लेकर अच्छी खबर मिलेगी, उन्हें समाज में सम्मान मिलने से प्रसन्नता होगी, स्वास्थ्य सुधार के लिए बेहतर अवसर, अपनी दिनचर्या पर ध्यान दें।

कर्क राशि वालों को जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, वरना बेवजह की बहस संभव है, दैनिक कार्य सावधानी से करें, बगैर सोचे-समझे निवेश से बचें, अप्रिय समाचार से निराशा नहीं हों, जल्दी ही समय सुधरेगा।

सिंह राशि वालों को मित्रों से सहयोग मिलेगा, जीवनसाथी का साथ भी मिलेगा, व्यापारियों को साझेदारों, सहयोगियों से लाभ के योग, लेकिन जुआ-सट्टा से बचें और सेहत को लेकर सतर्क रहें।

कन्या राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, सेहत में सुधार, शिक्षा-नौकरी में लाभ के अवसर मिलेंगे, धर्म-कर्म के क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा, व्यापारी लोग अपने व्यवसाय में प्रगति के उद्देश्य से लंबी यात्रा पर जाएंगे, तरक्‍की के योग उत्साहित करेंगे।

तुला राशि वालों के लिए प्रसन्नता का समय, शिक्षा, कार्य-व्यवसाय में सफलता के योग, आत्मविश्वास बढ़ेगा, सेहत में सुधार, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मान-सम्मान, तो करियर के लिए कोई बेहतरीन अवसर मिल सकता है।

वृश्चिक राशि वालों की धन की समस्याएं कम होंगी, तनाव कम होगा, तो कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, परिवार में शुभ प्रसंग के योग, पारिवारिक संबंध सुधरेंगे, आर्थिक प्रयास सफल होंगे।

धनु राशि वाले अपने निर्णय सोच-समझ कर करें, वरना थकान जैसी स्थिति के कारण छोटे काम भी बड़े बोझ लगेंगे, आप मेहनत से घबराते नहीं हैं, लेकिन समय कड़ी मेहनत करवाएगा, हालांकि इससे आर्थिक लाभ होगा, धन मिलेगा, जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे, बच्चों से भी शुभ समाचार मिलेंगे, अपने इष्टदेव पर भरोसा रखें।

मकर राशि वाले सेहत को लेकर सतर्क रहें, कुछ छोटी यात्राएं संभव, उत्साह और साहस के चलते बड़े काम शुरू कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद से बचें, फायदे में रहेंगे।

कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बेहतर है, समाज में मान-सम्मान मिलेगा, बिजनेस में कई प्रकार के लाभ होने की संभावना है, जोखमभरे कार्यों से भी लाभ संभव, लेकिन जीवनसाथी को पूरा मान-सम्मान दें, उनकी सलाह लाभकारी साबित हो सकती है, तरक्की के योग हैं।

मीन राशि वालों को व्यय नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए. खर्च आमदनी से ज्यादा होगा, लिहाजा फिजूलखर्ची से बचें, वरना आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधारें, और पारिवारिक सेहत सुधार पर ध्यान दें, लेकिन निराशा से बचें, जल्दी ही समय सुधरेगा!

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com