आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’, दुनिया देखेगी भारत की सैन्य ताकत

एशिया का सबसे बड़ा एयर शो ‘एयरो इंडिया’ सोमवार से शुरू हो रहा है. इस एयर शो में भारत अपनी सैन्य ताकत के साथ आत्मनिर्भरता की झलक दिखाएगा. सोमवार (10 फरवरी) से बेंगलुरू के येलहंका में शुरू हो रहा ये एयर शो 14 फरवरी तक चलेगा. बता दें कि हर दो साल बाद आयोजित होने वाला ये 15वां एयर शो है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये एयर शो सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे इंडिया पवेलियन का उद्धघाटन

एयरो इंडिया 2025 में सोमवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एयरो इंडिया नवाचार, रणनीतिक सहयोग और एयरोस्पेस के अलावा रक्षा में उत्कृष्टता के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस एयर शो का आयोजन 42 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में किया जा रहा है. जिसमें 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शक भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ होगा.

दुनिया देखेगी भारत की ताकत

एयरो इंडिया का आयोजन 10  से 14 फरवरी तक होगा. जिसमें नए भारत की ‘ताकत के साथ आत्मनिर्भरता’ की झलक भी देखने को मिलेगी. इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में कहा कि, ‘इस एयर शो में 90 से अधिक देशों की भागीदारी भारत की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में ‘बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण’ है.

एयर शो में 30 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

बता दें कि ‘एयरो इंडिया’ का उद्देश्य मजबूत, सक्षम, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना है. इससे दुनिाय भारत की रक्षा क्षमताओं से रूबरू होगी और साथ ही इससे वैश्विक साझेदारी में भी बढ़ोतरी होगी. यह एयर शो से न केवल देश की रक्षा तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत के भविष्य को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस एयर शो के आयोजन में करीब 30 देशों के रक्षामंत्री या प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

इसके साथ ही इस एयर शो में 43 देशों के वायुसेना प्रमुख भी शामिल होंगे. उनकी उपस्थिति इस आयोजन के महत्व को दर्शाती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘हमारा लक्ष्य अपने मित्र राष्ट्रों के साथ साझा हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना और साझा प्रगति को बढ़ावा देना है. यह न केवल प्रौद्योगिकी और नवाचार को प्रदर्शित करेगा, बल्कि हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com