बीजापुर में 12 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

बीजापुर। पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हुई है। जिसमें दो जवान भी शहीद हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया। कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ और अन्य दलों का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है। नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग हो रही है। हालांकि, मुठभेड़ की सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि एक फरवरी को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से आठ नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। साथ ही, सुरक्षाबलों ने इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद किए थे।

31 जनवरी को बीजापुर में थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नक्सलियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान सुबह करीब 8:30 बजे से कोरचोली-तोड़का के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

डीआरजी बीजापुर, जिला पुलिस बल उसूर, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नक्सलियों में आठ नक्सली ऐसे थे, जिनके ऊपर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com