N.S.S. : साइबर अपराध जागरूकता सत्र की शुरुआत की गई

 लखनऊ: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ* में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.)की थीम “Youth For Bharat And Youth For Digital Literacy” के अन्तर्गत सात दिवसीय शिविर के षष्ठम दिवस (6 फरवरी 2025) की शुरुआत की गई।अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाइयों ने दिन की शुरुआत NSS गीत से की। इसके बाद महिमा कश्यप द्वारा एक योग सत्र आयोजित किया गया, जिससे स्वयंसेवकों को नई ऊर्जा मिली।

साइबर अपराध जागरूकता सत्र

6 फरवरी 2025 को, साइबर अपराध जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अभिषेक दवाच्य (IPS), वर्तमान पद – ACP (UT), शिशिर यादव (उप-निरीक्षक), सैयद हसन आदिल (उप-निरीक्षक), और सुनील (CCO, साइबर क्राइम सेल, लखनऊ) ने भाग लिया।

इस सत्र का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे बचने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में जागरूक करना था। अधिकारी ने साइबर अपराध क्या है और यह तकनीकी प्रगति के साथ कैसे विकसित हुआ है, इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने फिशिंग, हैकिंग, पहचान चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी विभिन्न साइबर अपराधों पर विशेष रूप से जोर दिया।

मुख्य संदेश: “क्लिक करने से पहले सोचें – साइबर सुरक्षित रहें!”

भारत में साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 है। जॉय ऑफ गिविंग पहल के तहत, NSS स्वयंसेवकों ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जियामऊ का दौरा किया। इस दौरान, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के साथ संवाद किया गया, उन्हें शैक्षिक सहायता प्रदान की गई और आवश्यक स्टेशनरी एवं स्नैक्स वितरित किए गए।
टीम वर्क और समग्र विकास गतिविधियाँ

दोपहर के सत्र में बेवजह संगठन की विभिन्न समितियों ने टीम वर्क, सहयोग और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों ने स्वयंसेवकों को एकजुट होकर कार्य करने, एक-दूसरे से सीखने और आत्म-विकास के अवसर प्रदान किए। इसके बाद स्वयंसेवकों ने शिविर के सातवें दिन और समापन समारोह की गतिविधियों की योजना बनाई। विशेष मान्यता एन.एस.एस. यूनिट प्रेजिडेंट्स कशिश चौरासिया, प्रतिक्षा निगम, और अंजलि, साथ ही सचिव महिमा कश्यप और संयुक्त सचिव हर्षिता जीना को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और समन्वय के लिए दी गई।
“सेवा ही समर्पण है!”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com