अजय राय ने आईएएनएस से कहा, दिल्ली की जनता अच्छा निर्णय लेगी। पिछली बार हमारी पार्टी जीरो पर थी, लेकिन इस बार कांग्रेस का ग्राफ और सीट प्रतिशत बढ़ेगा। मुझे लगता है कि कांग्रेस दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में आगे बढ़ेगी।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने मिल्कीपुर उपचुनाव का एक वीडियो देखा है, जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि उसने छह बार मतदान किया। निश्चित रूप से वहां कार्रवाई होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि वहां जो हुआ है, वह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
अजय राय ने रामगोपाल यादव के बयान पर कहा, कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ अपना काम करके आगे बढ़ रही है। हम लोगों ने हमेशा ही एक-दूसरे का सहयोग किया है। कांग्रेस अपने लोगों को हमेशा साथ लेकर चलती है। मैं राम गोपाल यादव के बयान पर इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस ने अपने सहयोगियों का अच्छे से साथ निभाया है। कांग्रेस पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की यही सोच रही है कि राष्ट्रहित और जनता के हित में साथ खड़े हैं और आम जनता का अहित होने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा से ही अपने सहयोगियों को ताकत और बल दिया है। साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने का भी काम किया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) की बात करें तो उन्होंने पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में हमारा अहित किया है। केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी को हमेशा ही कमजोर करने की कोशिश की है। दिल्ली में कांग्रेस ने जो निर्णय लिया है, वो 100 फीसदी सही है। इस चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ी है और दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में आगे बढ़ेगी।