1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा ‘Titanic’ से जुड़ा ये सवाल, जवाब नहीं दे पाई 12 साल की बच्ची

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का नया एपिसोड बच्चों पर बेस्ड है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में 12 साल की बच्ची 1 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाई.

Amitabh Bachchan KBC: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) को होस्ट कर रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बेंगलुरु की 7वीं क्लास में पढ़ने वाली रोलओवर कंटेस्टेंट इशिता गुप्ता पहुंची. इशिता की नॉलेज को देख बिग बी काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए. शो के दौरान इशिता ने हर सवाल का जवाब दिया और  लाखों रुपये  जीते. लेकिन वो 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूक गई. चलिए जानते हैं बिग बी ने कौन सा सवाल पूछा था.

मोटी रकम लेकर लौटी बच्ची

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) का नया एपिसोड बच्चों पर बेस्ड है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में  बिग बी के सामने हॉट सीट पर 12 साल की इशिता गुप्ता आईं. इशिता एक के बाद एक सवाल का जवाब देती चली गईं. गेम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने सुपर संदूक राउंड खेला और सभी सवालों का सही जवाब देते हुए 60,000 रुपये जीते. इस तरह इशिता आगे  50 लाख रुपये जीतने में कामयाब हो गईं. इस दौरान बिग बी इशिता को मोटिवेट करते भी नजर आए. उन्होंने उसके साथ काफी मस्ती भी की. इशिता  एक करोड़ के सवाल पर पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी, लेकिन वो इसे जीत नहीं पाई.

क्या था 1 करोड़ का सवाल?

अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के लिए टाइटैनिक से जुड़ा  सवाल पूछा. उन्होंने सवाल बताने से पहले कहा कि अगर नहीं पता हो तो गेसवर्क मत करना, यहां आकर चांस लेना कई बार भारी पड़ जाता है. फिर उन्होंने सवाल पूछा-  ‘आरएमएस टाइटैनिक के हिमखंड से टकराकर डूबने से कुछ समय पहले, किस ब्रिटिश व्यापारी जहाज ने अटलांटिक में हिमखंडों के बारे में उसे सचेत करने की कोशिश की थी?’ इस सवाल के ऑप्शन थे, A: एसएस क्वीन विक्टोरिया, B: एसएस मेसाबा, C: एसएस ब्रिटनी, D: एसएस देसाबला. इसका सही जवाब था, B एसएस मेसाबा, लेकिन इशिता ये जवाब नहीं दे पाई और  50 लाख रुपये लेकर लौट गईं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com