बोर्ड की ओर से इस बार 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8071 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि 2018 में कुल 8549 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
बोर्ड की ओर से जारी सूची को लेकर अब आपत्तियां मांगी जाएंगी, इसके बाद परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अबकी बार अर्थात 2019 की परीक्षा में 57.87 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो 2018 की बोर्ड परीक्षा 66.39 लाख की अपेक्षा 8.52 लाख कम हैं।
साढे़ आठ लाख परीक्षार्थी कम होने के साथ परीक्षा केंद्रों की संख्या में 478 की कमी आई है। बोर्ड की ओर से आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसमें कुछ केंद्रों में बदलाव होने की संभावना है। बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूची पर अब जनपदीय एवं मंडलीय केंद्र चयन समितियों की ओर से आपत्तियों को सुनने के बाद केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।