प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु बोले, ‘भव्य महाकुंभ का आयोजन मोदी-योगी की वजह से हुआ संभव’

बेंगलुरु से प्रयागराज आए एक परिवार की महिला सदस्य ने मेला प्रबंधन की तारीफ की। खासकर चेंजिंग रूम की व्यवस्था को महिलाओं के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा, यहां पर महिलाओं के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। चेंजिंग रूम तो वरदान की तरह है। हमें नहाने के बाद चेंज करने में दिक्कत नहीं आती। जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। मैं परिवार के साथ आई हूं, बुजुर्ग भी शामिल हैं, लेकिन इधर-उधर जाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। सोशल मीडिया पर जिस तरह से अफवाह फैलाई जा रही है, ऐसा यहां पर कुछ भी नहीं है। यहां पर यकीनन राज्य सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है।

एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि मेला प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। महिला पुलिस कर्मचारी हमें सारी जानकारी दे रहे हैं। ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा है कि हम घर से बाहर कहीं गए हैं। जैसा परिवार में घर के सदस्य मदद करते हैं, वैसे ही यहां पर हमारी मदद की जा रही है। यहां संगम में स्नान करके मन काफी खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से यह शानदार आयोजन हुआ है।

दूसरे राज्य से संगम में डुबकी लगाने आई एक महिला ने कहा कि सनातन धर्म के लिए यह गौरव की बात है कि इतना भव्य आयोजन हुआ है। यहां पर प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। संगम तट पर हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। मोदी है तो मुमकिन है।

एक युवा श्रद्धालु ने कहा, मैं देश के युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि हजारों रुपये की टिकट खरीद कर कॉन्सर्ट देखने के लिए जाते हैं। लेकिन, वह एक बार यहां प्रयागराज में जरूर आएं। यहां की भव्यता को महसूस करें। प्रशासन ने यहां पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था की है। दूसरी ओर, मैं सभी सफाई-कर्मचारियों का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा जो इतने दिनों से यहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था को बरकरार रखा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com