राज्यसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देंगे जवाब

संसद में बजट सत्र के पांचवे दिन पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देने वाले हैं. इस मौके पर संसद में हंगामे के आसार बने हुए हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देने वाले हैं. वह शाम के करीब पांच बजे राज्यसभा में बोल सकते हैं. इस दौरान जोरदार हंगामे के आसार बने हुए हैं. विपक्ष महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बहस की मांग कर रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के कारण सदन स्थगित रहा.

बजट सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा की होती है. यह चर्चा तीन फरवरी को शुरू हुई थी. बजट सत्र के चौथे दिन यानि 4 फरवरी को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब दिया था. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. उस समय सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था.

विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

संसद में आज सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जा सकता है. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू पर दिए विवादित बयान को लेकर दोनों को नोटिस दिया गया है. कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन जारी किया गया है. भाजपा सांसदों का आरोप है कि दोनों नेताओं ने सर्वोच्च पद की गरिमा को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक और निंदनीय शब्दों के प्रयोग किया है.

पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक होगा

संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हुई है. इस पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक होगा. वहीं दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होना है. इस दौरान 16 बिलों को पेश करने की संभावना है. 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. वहीं 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट को पेश किया. अब पीएम मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com