वसंत त्योहार की छुट्टियों में पेइचिंग आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा

आंकड़ों के मुताबिक वसंत महोत्सव की छुट्टियों के दौरान, पेइचिंग में कुल 17.589 मिलियन पर्यटक आए और कुल पर्यटन खर्च 28.67 बिलियन युआन तक पहुंचा। पर्यटकों के स्वागत की दृष्टि से शीर्ष तीन दर्शनीय स्थल (क्षेत्र) वांगफुचिंग, थ्याआनमेन स्क्वायर और छयानमेन स्ट्रीट रहे।

छुट्टियों के दौरान, पेइचिंग में विभिन्न जिलों और विभागों ने नववर्ष मनाने के लिए 2,756 विशेष गतिविधियां आयोजित की। पेइचिंग में 110 प्रदर्शन स्थलों पर 1,655 ऑफलाइन व्यावसायिक प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 3,30,000 दर्शक शामिल हुए और 53 मिलियन युआन से अधिक की कमाई हुई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com