वीर पहाड़िया के फैंस ने मशहूर कॉमेडियन के साथ की मारपीट, एक्टर ने मांगी माफी

‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. वीर कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपने बात करने के तरीके को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

11 से 12 लोगों ने की पिटाई

कॉमेडियन प्रणित मोरे की टीम ने एक खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया है कि सोलापुर में उनका एक शो आयोजित था, जिसमें उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था. शो के खत्म होने के बाद जब सेल्फी सेशन चल रहे थे, उसी वक्त एक ग्रुप आया जो कि खुद को उनके फैन्स बता रहे थे. इस ग्रुप में 11 से 12 लोग थे. इन लोगों ने फोटो लेने की जगह उनपर लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए.

‘वीर पहाड़िया पर जोक मारकर दिखा’

मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान तनवीर शेख के रूप में की गई है. तनवीर उस ग्रुप का लीडर था. उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर कॉमेडियन को ना सिर्फ मारा बल्कि उन्हें धमकी भी दी है. शख्स का कहना था- ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा.’

वीर ने मांगी माफी

इस घटना के बाद कॉमेडियन और उनकी टीम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. इस घटना के बाद वीर पहाड़िया का भी रिएक्शन सामने आया है. वीर ने प्रणित मोरे की पोस्ट पर कमेंट कर इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है. वीर का कहना है कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज शेयर करते हुए कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी भी मांगी है. इसके अलावा वीर ने प्रणित से वादा किया है कि वो पर्सनली कोशिश करेंगे कि उनके साथ मारपीट करने वाले गुंडों को सजा दिलवा पाएं.

यूजर्स की राय

इस पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ काफी गलत हुआ है. यूजर्स का कहना है कि मजाक को मजाक की तरह लिया जाना चाहिए ना कि उसे मारपीट तक ले जाना चाहिए. कुछ लोग एक्टर की साइड भी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com