: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करा रही हैं और कैंसर से निपटने के लिए कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट ले रही हैं. साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हो गया था. हालांकि हिना इस मुश्किल समय में भी बहुत ही हिम्मत के साथ लड़ती दिख रही हैं. एक्ट्रेस कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करती हैं.
रोजलिन ने हिना पर लगाए थे ये आरोप
इस बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि हिना खान कैंसर को लेकर हमदर्दी बटोर रही हैं. इतना ही नहीं रोजलिन ने हिना को उनकी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने तक की चुनौती दी थी. वहीं अभी ये मु्द्दा गर्माया ही हुआ था कि इसी बीच अब रोजलिन खान ने हिना और उनकी फैमिली पर उन्हें जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं.
रोजलिन को मिली जान से मारने की धमकी
रोजलिन खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए सच्चाई को शेयर करना कितना मुश्किल था . उन्होंने कहा कि ये सब बोलने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां और परेशान करने वाले कॉल मिले, उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. यहां तक कि उनपर तेजाब फेंकने तक की धमकी दी. इन धमकियों से निपटना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा. इसके साथ ही रोजलिन ने ये भी कहा कि ‘उन्हें शक है कि ये धमकियां हिना खान का कोई करीबी दे रहा है. जैसे उनका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य. ये धमकियां उनकी मानसिक सेहत को प्रभावित कर रही हैं.’