चुप! तेरे बाप का राज है क्या? अपने ही बेटे पर आखिर क्यों भड़के शाहरुख खान, असलियत जान नहीं होगा यकीन

 शाहरुख खान इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वो एक्टिंग करते दिख रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह डायरेक्टर की डायरेक्शन से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि ऑन कैमरा ही उनपर चिल्लाने लग जाते हैं. जानिए क्या है माजरा?

आर्यन खान के शो का अनाउंसमेंट वीडियो हुआ जारी

आर्यन खान अपनी पहली सीरीज ‘The Ba**ds of Bollywood’ के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में ‘The Ba**ds of Bollywood’ का टीजर जारी किया गया है, जिसे किंग खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी वीडियो में शाहरुख खान नए-नवेले डायरेक्टर यानि कि अपने बेटे आर्यन को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. जानिए क्यो?

अपने ही बेटे पर शाहरुख खान क्यों भड़के?

दरअसल, सामने आए टीजर वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान एक डायलॉग बोलना शुरू करते हैं, ‘पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन…’ इतने पर डायरेक्टर उन्हें रोक देता है जो एक और टेक को कहता है. इसके बाद डायरेक्टर किंग खान को एक के बाद एक डायरेक्शन देते हुए बोलते है कि एक और टेक एक और टेक.. ये सिलसिला लगातार कुछ देर तक चलता है. हालांकि इसी बीच अचानक शाहरुख खान को गुस्सा आ जाता है और वह आर्यन पर नाराज हो जाते हैं और चिल्लाते हुए बोलते हैं, चुप! “तेरे बाप का राज है क्या?” इस पर, कैमरे के पीछे छिपे आर्यन खान स्माइल देते हुए कहते हैं “हां.” अब सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इवेंट में किंग खान ने की बेटे की तारीफ

वहीं नेटफ्लिक्स के इवेंट में भी शाहरुख खान ने आर्यन की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि “आर्यन ने इस पर बहुत मेहनत की है और सिर्फ वही नहीं, बिलाल, मानव, अंकित, देव और कई लोग हैं जिन्होंने सालों से इस सीरीज में अपना योगदान दिया है. कड़ी मेहनत तभी रंग लाती है जब दर्शकों का मनोरंजन होता है.” इसके साथ ही इस दौरान शाहरुख ने फैंस से अपने बच्चों को प्यार देने की गुजारिश की था. उन्होंने कहा कि  ‘मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी एक एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको अगर दुनिया 50 प्रतिशत प्यार भी दे दे, जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com