दिग्गज एक्टर शशि कपूर के तीन बच्चे करण कपूर, संजना कपूर और कुणाल कपूर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि उनके तीनों बच्चे कहां रहते हैं और क्या करते हैं.
60 और 70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब चला रोमांटिक और चार्मिंग हीरो शशि कपूर का जादू. ‘शर्मीली’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘सुहाग’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘कभी कभी’, ‘वक्त’, समेत करीब 200 फिल्मों में उन्होंने काम किया. शशि कपूर कभी सुपर स्टार नहीं रहे लेकिन राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र जैसे मशहूर एक्टर्स के बीच भी वो बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में करते रहे, यादगार किरदार निभाते रहें. कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले शशि कपूर पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में सबसे छोटे थे. 1958 में शशि कपूर ने घर से भागरकर विदेशी अभिनेत्री जेनिफर केंडल से शादी करी थी. पहले तो उनका परिवार नाराज हो गया था लेकिन बाद में पृथ्वी राज कपूर मान गए. शशि और जेनिफर के तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर हुए. ऐसे में आइए जानते हैं उनके तीनों बच्चों के बारे में.
जानिए शशि कपूर के तीनों बच्चों के बारे में
शशि कपूर ( Shashi Kapoor) के तीनों बच्चों ने बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. करण कपूर ( Karan Kapoor) कभी मशहूर मॉडल थे . संजना ( Sanjana) ने भी हिंदी फिल्मों में काम किया तो वही कुणाल कपूर भी एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े.शशि कपूर के छोटे बेटे करण कपूर 80 के दशक में जाने माने मॉडल और एक्टर थे. 80 के दशक में वो कई विज्ञापनों में नजर आए.
कहां हैं करण कपूर?
1978 में करण कपूर ने श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से बॉलीवुड में कदम रखा. करण ने ‘सल्लनत’, ‘लोहा’, ‘जलजला’ और’ 36 चौरंगी लेन’ जैसी फिल्मी में काम किया लेकिन यूरोपियन लुक की वजह से करण हिंदी फिल्मों में हीरो नहीं बन पाए. बॉलीवुड में जब करण का करियर नहीं बना तो वो लंदन चले गए। वहां उन्होंने फोटोग्राफी का काम शुरू किया.लंदन में ही उन्होंने लोरना नाम की महिला से शादी की. दोनों के एक बेटा और एक बेटी है. आज वो लंदन में एक कामयाब फोटोग्राफर हैं.
कुणाल कपूर करते हैं ये काम
वहीं शशि कपूर के बड़े बेटे कुणाल कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने फिल्म ‘आहिस्ता – आहिस्ता’, ‘विजेता’, ‘उत्सव’ और ‘त्रिकाल’ में काम किया था, लेकिन वो फिल्मों में सफल नहीं हो पाए. 2015 में वो फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एमी जैक्सन के पिता के रोल में दिखे, वहीं 2019 में आई फिल्म ‘पानीपत’ में शुजाउद्दौला का किरदार किया. कुणाल ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल रखा है. करण ने रमेश सिप्पी की बेटी शीना शिप्पी से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका तलाक हो गया. कुणाल के दो बच्चे हैं शायरा लौरा कपूर और जहान पृथ्वीराज कपूर. कुणाल आज भी मुंबई में रहकर फिल्मों से जुड़े हुए हैं.
बेटी संजना ने तोड़ी थी खानदान की परंपरा
अब बात करते हैं शशि कपूर की बेटी संजना कपूर की,जो हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. संजना की यादगार फिल्म ‘हीरो हीरालाल’ है . इसके अलावा ’36 चौरंगी लेन’, ‘उत्सव’ और ‘सलाम बॉम्बे’ जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया.संजना कपूर खानदान की पहली बेटी है जिसने बॉलीवुड में कदम रखा था. संजना की पहली शादी फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर आदित्य भट्टाचार्य से हुई थी. दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई और फिर तलाक हो गया. इसके बाद संजना ने वाल्मीकि थापर से शादी की, इस कपल का एक बेटा है हमीर थापर. पति के साथ संजना दिल्ली रहती है. वहीं वो पिता शशि कपूर की विरासत पृथ्वी थिएटर को भी संभालती हैं.