लखनऊ: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ 1 फरवरी 2025 को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत, योग और ज़ुम्बा सत्र से हुई, जिससे स्वयंसेवकों में उत्साह भर गया। मुख्य अतिथि प्रो. निशी पांडेय (प्रबंध निदेशक, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज) ने शिविर का उद्घाटन किया और महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक सत्र लिया। स्वयंसेवकों को बेवजह नामक गैर-लाभकारी संगठन से परिचित कराया गया, जो मानसिक स्वास्थ्य और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। शिविर के प्रथम दिवस के कार्यक्रम का समापन एनएसएस गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। शिविर के अगले दिन की गतिविधियों की योजना बनाकर दिन का समापन किया गया। सप्त दिवसीय शिविर के कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. बीना राय के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों—श्रीमती मीना कुमारी, डॉ. नीरजा सिन्हा, एवं सुश्री कविता यादव के द्वारा किया गया।