अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार शाम एक छोटा विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होकर घरों के ऊपर गिर गया. जिससे कई घर और कारें जल गईं.
अमेरिका में एक बार फिर से विमान हादसा हो गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार शाम अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शॉपिंग मॉल के पास एक छोटा विमान क्रैश हो गया. विमान क्रैश होकर आसपास के घरों के ऊपर गिर गया. जिससे घरों में आग लग गई. हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस छोटे विमान में सिर्फ दो लोग सवार थे. बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में कई विमान हादसे हुए हैं. बुधवार (29 जनवरी) रात करीब 9 बजे के आसपास राजधानी वॉशिंगटन में भी एक विमान हादसा हुआ था. जिसमें करीब 68 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.