चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने अवैध प्रवासियों को अमेरिका से खदेड़ने की बात कही थी. सत्ता में वापसी के बाद ट्रंप ने अपने इस चुनावी वादे को सबसे पहले पूरा करना शुरू किया और कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर के साथ ही उस पर एक्शन भी शुरू हो गया. अमेरिका लगातार अवैध प्रवासियों को सैन्य विमानों में भर-भर कर देश से बाहर कर रहा है.
ग्वांतानामो बे में रखे जाएंगे 30,000 प्रवासी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ग्वांतानामो बे में निर्वासित प्रवासियों के लिए एक सुविधा तैयार करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. ट्रंप के इस आदेश से रक्षा विभाग और होमलैंड सुरक्षा विभाग को ग्वांतानामो बे में 30,000 लोगों के लिए प्रवासी सुविधा तैयार करने का निर्देश देगा.
बता दें कि ग्वांतानामो बे क्यूबा में है. जिसका इस्तेमाल अमेरिका सैन्य कैदियों को रखने के लिए करता है. इस जेल में 9/11 के हमलों में शामिल कई कैदी बंद हैं. हालांकि हाल ही में रिले अधिनियम को कानून बनाने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोगों को धमकी देने वाले सबसे खराब अपराधी अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेने के लिए हमारे पास ग्वांतानामो में 30,000 बिस्तर मौजूद हैं. यही नहीं ट्रंप ने ये भी बताया कि इस जगह से बाहर निकलना काफी कठिन है.
यहां से बाहर नहीं निकल सकते अपराधी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, इनमें से कुछ इतने बुरे हैं कि हम उन्हें पकड़ने वाले देशों पर भी भरोसा नहीं करते, क्योंकि हम नहीं चाहते कि वे वापस आएं, इसलिए हम उन्हें ग्वांतानामो भेजने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि इससे हमारी क्षमता तुरंत दोगुनी हो जाएगी और इस जगह से बाहर निकलना काफी कठिन है. बता दें कि ट्रंप का ये आदेश संयुक्त राज्य अमेरिका से आप्रवासियों को निर्वासित करने की उनकी कोशिशों में नवीनतम कदम है.