देश में यातायात के नियमों को तोड़ना गलत : सुप्रिया श्रीनेत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा यातायात नियम को तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को गलत बताया है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वो विधायक के बेटे होने के साथ देश के नागरिक भी हैं इसलिए उन्हें कानून का पालन करना चाहिए।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, वो विधायक के बेटे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक भी हैं। उनको देश का कानून मानना पड़ेगा। यातायात नियमों को कोई नहीं तोड़ सकता। ऐसी खबरें हम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देखते हैं। अभी मैंने मध्य प्रदेश का एक वीडियो देखा, जिसमें एक मंत्री के बेटे गाड़ी पर घूम-घूमकर रील बना रहे थे, लेकिन उनको कोई रोक-टोक नहीं कर रहा था।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, कानून को अपने हाथ में लेना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और लोगों की जान को जोखिम में डालना, ऐसे काम कोई इसलिए करे कि वो मंत्री का बेटा है, यह हमेशा गलत है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव में एंट्री और जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने के आरोप पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, जब वो ऐसी बात करते हैं तो समझ में आता है कि योगी जी को देश के भूगोल, इतिहास और समाजशास्त्र का बिल्कुल ज्ञान नहीं है। दिल्ली एक लैंडलॉक जगह है। ऐसे में यहां पर रोहिंग्या कैसे आ सकते हैं? वहीं, सरहद की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है, दिल्ली में पुलिस की जिम्मेदारी अमित शाह की है। ऐसे में रोहिंग्या कहां से आ रहे हैं? हमारे पूर्वांचलियों को बार-बार रोहिंग्या कहना भाजपा और आप की संस्कृति है, इसी कारण से वो चुनाव में हार का सामना करेंगे।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com