गाजियाबाद : चंचल हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ में किया दो बदमाशों को गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में दो दिन पहले चंचल नाम के एक व्यक्ति की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था और उनकी तलाश की जा रही थी। बीती देर रात पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चंचल की हत्या की थी।

बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में दो शूटर अनुज और अरुण गिरफ्तार हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों ने बुधवार रात पैसों के विवाद में चंचल नामक व्यक्ति की हत्या की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को थाना नंदग्राम इलाके के दीनदयाल पुरी में एक व्यक्ति चंचल की कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में थाना नंदग्राम पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को उन्होंने छुपा दिया था। हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस इन बदमाशों को नंदग्राम क्षेत्र के कृष्णाकुंज में ले गई थी।

इसी दौरान इन बदमाशों ने वहां छुपाकर रखे गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया है कि अरुण (23) और अनुज गौतम उर्फ बाबा (23) दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com