लखनऊ: दो मार्ग दुर्घटनाओं में पांच की मौत, आठ घायल 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की देर रात को हुए दो मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि आठ लोग घायल हुए हैं।

बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि इंदिरानगर स्थित किसान पथ के पास एक ट्रक ने दो कारों में टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोग घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी वैन सवार शहजाद, चिनहट निवासी लालता प्रसाद की पत्नी किरन यादव (38), कुंदन और हिमांशु के रूप में की है। वहीं, शाहजहांपुर का रहने वाला राजन, बरेली की तस्लीम व शकील, रामपुर के इंतजार, चिनहट के लाले यादव, अमरोहा के शाहरुख और कन्नौज निवासी सुशील घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी वाहनों को सड़क हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी तरह मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली वाटर पार्क के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार रहीमाबाद के औलियाखेड़ा निवासी आकाश रावत (26) की मृत्यु हो गई। वहीं, राजकुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com