‘बालवीर’ के देव जोशी ने गुपचुप की सगाई, विदेश के इस प्रसिद्ध मंदिर में मंगेतर को पहनाई अंगूठी

 टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. आज ये कलाकार इतने बड़े हो गए हैं कि इनकी शादी हो रही है. लेकिन फैंस इन्हें आज भी उस मासूम किरदार के लिए याद करते हैं. कुछ दिनों पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वाली झील मेहता ने शादी की थी. वहीं अब फेमस टीवी शो ‘बालवीर’ से पहचान बनाने वाले एक्टर  देव जोशी ने भी सगाई कर ली है. एक्टर ने खुद मंगेतर के साथ फोटो शेयर की है.

अंगूठी के साथ शेयर की वीडियो

सबसे पहले देव जोशी ने अपनी मंगेतर के साथ एक वीडियो शेयर की है. जिसमें दोनों का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन देव और आरती एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वीडियो में भगवान गणेश की मूर्ति दिख रही है और देवी जोशी अपनी मंगेतर का हाथ पकड़े अंगूठी दिखा रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘और हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया! यहां जीवन भर का प्यार, हंसी और अनगिनत खूबसूरत यादें एक साथ हैं.’ इसी के साथ एक्टर ने एक पोस्ट और शेयर किया है, जिससे ये पता चला है कि उन्होंने ये सगाई विदेश में की है.

इस प्रसिद्ध मंदिर में की सगाई

देव ने अपनी मंगेतर आरती के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की है. जिसमें वो  व्हाइट हुडी के ऊपर रेड शॉल पहने दिखें. वहीं आरती रेड शॉल डाले दिखें. दोनों ने गले पर  रुद्राक्ष की माला और माथे पर टिका लगाया है. इस फोटो के पीछे नेपाल का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर नजर आ रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इसी मंदिर में आरती को अंगूठी पहनाई है.  दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं. देव ने टीवी शो  ‘महिमा शनि देव की’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘काशी- अब ना रहे तेरा कागज कोरा’, ‘बालवीर’ और  ‘बालवीर रिटर्न्स’  में भी काम किया. बता दें, देव एक्टर के अलावा एक पायलट भी हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com