कोल्ड डे का अलर्ट जारी
देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इन दिनों सर्दी ने कई हिस्सों में मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. इस बीच आईएमडी ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी की रात और 24 जनवरी की सुबह तक सक्रिय रह सकता है. आईएमडी ने 23 जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी जा सकती है.
ऐसे में शिमला, सोलन, सिरमौर, लाहौल स्पीति जैसे इलाकों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं किन्नौर समेत कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. इनमें चंबा, ऊना, बिलासपुर औऱ हमीरपुर में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जबकि जम्मू-कश्मीर की बात की जाए तो यहां पर 11 जिलों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत में फिर बढ़ेगी सर्दी
उत्तर भारत के कई इलाकों में आने वाले 24 से 48 घंटों में एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. खासतौर पर यूपी के कई जिलों में पारा लुढ़कने के आसार हैं. कहीं कोहरा और धुंध लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है तो कहीं तापमान में कमी से कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं.
यूपी के बदांयू से लेकर बरेली तक कई जिलों में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है. वहीं हरियाणा और पंजाब के भी ज्यादातर जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी बढ़ने की संभावना जताई गई है.
बिहार के 17 जिलों के लिए चेतावनी
बिहार और झारखंड में मौसम करवट लेने की संभावना बन रही है. आईएमडी के मुताबिक प्रदेश के 17 जिलों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर 23 जनवरी की शाम से देखने को मिल सकता है. जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. इसके साथ ही तापमान में कमी देखने को मिलेगी. बेगूसराय, पटना, भोजपुर, गया, गोपालगंज, दरभंगा, कटिहार जैसे जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.