पत्नी की पॉपुलैरिटी से इस एक्टर ने खोई अपनी पहचान, करियर के रास्ते का अड़ंगा बनीं हसीना

 टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. दिव्यांका ने कई पॉपुलर शोज में काम कर अपनी एक्टिंग और मासूमियत से दर्शकों को दिवाना बनाया है. एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) से शादी की थी और ये कपल अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से पति के करियर पर पड़ रही परेशानियों के बारे में बात की. एक्ट्रेस का मानना है कि वो अपने पति की तरक्की के बीच आ रही हैं. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

‘मैं उनके रास्ते का अड़ंगा हूं’

हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खलासे किए. एक्ट्रेस ने पति विवेक के करियर पर बात करते हुए कहा- ‘बहुत दुख होता है जब किसी की पहचान को छुपाया जाता है.एक ट्रेंड चला है कि  फलाना नाम और उनकी पत्नी या पति. क्या उस पति या फिर पत्नी का खुद का कोई अस्तित्व नहीं है? मुझे नहीं अच्छा लगता ये ट्रेंड. मेरे पति खुद एक एक्टर हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ पॉपुलर नाम पर जाते हैं. मुझे कभी-कभी  लगता है कि मैं विवेक की तरक्की में उनके रास्ते का अड़ंगा हूं, क्योंकि जब हम साथ में होते हैं तो लोग मुझे देख रहे होते हैं

‘विवेक को नजरअंदाज किया जाता है’

दिव्यांका ने आगे कहा- ‘मेरे पति जो है वो अपनी काबिलियत के लिए नजर आए. उन्होंने झलक दिखला जा में कितना अच्छा काम किया. कई शोज और वेब सीरीज की, लेकिन मैं जब साथ जाती हूं तो उनपर एक शैडो आ जाता है. लोग उन्हें नजरअंदाज करते हैं. ये बहुत दुख देता है. मेरी जिंदगी तो उनके आने के बाद बहुत अच्छी हुई है. हम पर्सनली बहुत खुश हैं. बस हम चाहते हैं कि काम की जगह पर उतना ही सम्मान हो. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि विवेक मेरे दोस्त जैसे हैं, हमारे बीच अच्छी समझ है. इसलिए ऐसी बातें मायने नहीं रखती.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com