कश्मीर में पूरी रात बर्फबारी
कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी से बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से ज्यादा रहा है. इसे गुलमर्ग, सोनमर्ग और कश्मीर के कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में पूरी रात बर्फबारी देखी गई. इसके कारण यहां के तापमान में गिरावट देखी गई.
राजस्थान के माउंट आबू में गिरा पारा
राजस्थान के कई क्षेत्रों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. यहां पर बीते 24 घंटे में राज्य के एकमात्र पर्वतीय इलाके माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 6.8 डिग्री, सिरोही और फतेहपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ. यहां पर अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा मापा गया है.