फिजी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दुनिया का असली बॉस बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में हिंदुओं और शांति के प्रतीक हैं.
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिनेवी लिगामामाडा राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का असली बॉस कहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शीर्ष वैश्विक नेता है. उन्होंने दुनिया भर में पीएम मोदी को हिंदुओं का प्रतीक माना. उन्होंने पीएम मोदी के सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित करने के मंत्र की प्रशंसा की.
फिजी के सांसद और भारतीय अल्पसंख्यक संघ (आईएमएफ) के संयोजक सतनाम सिंह संधू और आईएमएफ संस्थापक प्रो. हिमानी सूद के साथ प्रधानमंत्री रेबुका ने कहा कि मेरा मानना है कि सबका साथ-सबका विकास बेहतरीन शासन मॉडल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका अभ्यास कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस मंत्र से समावेशी विकास सुनिश्चित होता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हम 2023 में मिले थे. इसके बाद वे तिबारा 2024 में प्रधानमंत्री बने.
पीएम मोदी शांति का प्रतीक
फिजी पीएम ने कहा कि हम शांति के मार्ग पर लंबे वक्त से चल रहे हैं. हम अपनी शांति की यात्रा के लिए अब भी प्रतिबद्ध हैं. फिजी के पीएम ने पीएम मोदी के प्रशंसा में कहा कि वे दुनिया भर में शांति और हिंदुओं का प्रतीक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को उन पर विश्वास है. इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी से हुई थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी की यात्रक्षा के दौरान, पोर्ट मोरेस्बी में राबुका से मुलाकात की थी. फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियम मैवालिली काटोनिवेरे की ओर से राबुका ने पीएम मोदी को फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (सीएफ) से सम्मानित किया था.
कई राष्ट्र प्रमुख पीएम मोदी को बता चुके हैं बॉस
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी दूसरे देश के प्रमुख ने पीएम मोदी और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की हो. 2023 में ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी को बॉस कहा था. इसके अलावा, अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी को ताकतवर नेता बताया था. बाइडन ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जताई थी. इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने पीएम मोदी को विश्व का सबसे चहेता नेता बताया था. डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा था कि पीएम मोदी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं. गुयाना के राष्ट्रपति ने कहा था कि वे पीएम मोदी के आभारी है. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने तो पीएम मोदी के पैर ही छू लिए थे.