महाकुंभ नगर: महाकुंभ 2025 के भव्य और दिव्य आयोजन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले में उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज का कैंप कार्यालय स्थापित किया है। इस कैंप कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व और सरकार की दूरदृष्टि पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रीय और सांस्कृतिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा मिशन बताया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में 144 वर्षों बाद आयोजित इस महाकुंभ के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डाला और कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा छात्र हितैषी नीतियों को मेले में आए जनसमुदाय तक पहुंचाने के लिए इस कैंप कार्यालय की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। सहायक निदेशक डॉ. बी. एल. शर्मा ने भी उच्च शिक्षा मंत्री जी का बुके देकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।