भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास विवेक रामास्वामी ने अपना मंत्रालय छोड़ दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद उन्होंने इसकी घोषणा की. विवके रामास्वामी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ DOGE में काम रहे थे. उम्मीद है कि रामास्वामी अब अगले सप्ताह होने वाले ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
रामास्वामी ने एक्स पर दी जानकारी
एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि DOGE के निर्माण में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे भरोसा है कि एलन मस्क और उनकी टीम सरकार को सुव्यवस्थित करने में सफल रहेगी. रामास्वामी ने आगे कहा कि मुझे अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बहुत जल्दी ही कुछ कहना होगा. सबसे अहम बात है कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की मदद करेंगे.
एलन मस्क और रामास्वामी के रिश्तों में दरार की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्क रामास्वामी को DOGE से बहार करना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार, रामास्वामी को हर कोई मार-ए-लागो और डीसी से बाहर करना चाहता है. बता दें, मार-ए-लागो समुद्र किनारे स्थित एक आलीशान मेंशन है, जिसके मालिक खुद डोनाल्ड ट्रंप हैं. वहीं, डीसी का मतलब वाशिंगटन डीसी है और वाशिंगटन ही अमेरिका की राजधानी है.
रामास्वामी को क्यों हो रही है परेशानी
कहा जा रहा है कि H1-B वीजा विवाद के कारण भी रामास्वामी के लिए मुसीबत खड़ी हुई. दिसंबर के अंत में रामास्वामी ने अमेरिका की संस्कृति की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि तकनीकी कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को इसलिए चुनती है क्योंकि देश में उत्कृष्टता की बजाए औसत दर्ज को अधिक महत्व दिया जाता है.
दो चीजें साथ में करना मुश्किल
वहीं, एक अधिकारी का कहना है कि रामास्वामी ने DOGE के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. रामास्वामी ने अब गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. सच्चाई है कि DOGE और गवर्नर पद के चुनाव की तैयारी एक साथ करना संभव नहीं था.