राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शॉन करन को दिया अपनी जान बचाने का इनाम, संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

 अमेरिकी की सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में हैं. जिसके तहत उन्होंने बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को पलट दिया. इसके साथ ही ट्रंप ने हमले में उनकी जान बचाने वाले शॉन करन को भी बड़ा तोहफा दिया है.

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जान बचाने वाले शॉन करन (Sean Curran) को बड़ा इनाम दिया है. दरअसल, ट्रंप ने शॉन करन को अमेरिकी की सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर (चीफ) नियुक्त किया है. बता दें कि शॉन करन ने ही पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में डोनाल्ड ट्रंप की जान बचाई थी. इसे लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने शॉन को नामित करने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शॉन करन पिछले ढाई सालों से ट्रंप की लगातार रक्षा कर रहे हैं.

जूनियर ट्रंप ने की शॉन करन की तारीफ

इसके साथ ही जूनियर ट्रंप ने शॉन करन की तारीफ करते हुए कहा कि, शॉन एक सच्चे अमेरिकी और देशभक्त हैं. इस पद पर रहने के लिए उनसे बेहतर कोई और व्यक्ति नहीं हो सकता. बता दें कि शॉन करने ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से पहले ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन तब सुरक्षा एजेंसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और अनसुना कर दिया. लेकिन उसके बाद ट्रंप पर हमला हो गया.

जानें क्यों हो रही ट्रंप की आलोचना?

शॉन करन को सीक्रेस सर्विस का डायरेक्टर बनाए जाने के बाद ट्रंप को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य भी ट्रंप के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि शॉन सीक्रेट सर्विस जैसे जटिल संगठन के नेतृत्व करने के लिए अभी अनुभवी नहीं हैं. लोगों का कहना है कि शॉन के डायरेक्टर बनने से अहम लोगों की सुरक्षा पर संकट पैदा हो सकता है. बता दें कि सीक्रेट सर्विस एजेंसी, अमेरिका के हाई प्रोफाइल लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है.

दो बार हुआ ट्रंप पर हमला

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले साल दो बार हमला किया गया. जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उनपर पहला हमला 13 जुलाई, 2024 को एक रैली के दौरान किया गया. इसके बाद 15 सितंबर, 2024 को फ्लोरिडा के अपने गोल्फ कोर्स में उनपर हमले की कोशिश हुई. लेकिन दोनों हमले में उनकी जान बच गई. हालांकि पहले हमले के वक्त बंदूक की गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई थी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com