नोएडा को जल्द मिलेगी 9 नई पुलिस चौकियों की सौगात, जिले में 14 पिंक बूथ है संचालित

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर का लगातार विस्तार हो रहा है। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा और जेवर तक लगातार लोगों की आबादी भी बढ़ रही है और विकास कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जल्द ही जिले में 9 नई पुलिस चौकियों और इतने ही पिंक बूथ की सौगात मिल जाएगी।

चौकियों का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक से कराने की संभावना है। अभी तक, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पूरी तरह से समर्पित जिले में 14 पिंक बूथ संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, नौ नई पुलिस चौकियां बनकर तैयार हैं। एक माह के भीतर इसका संचालन होने लगेगा। चौकियों के संचालन के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये पुलिस चौकियां तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बनाई गई हैं। इसके अलावा, महिला सुरक्षा को लेकर नौ पिंक बूथ भी तैयार हैं। पिंक बूथ भी तीनों जोन में बनकर तैयार हैं। लोगों से संवाद स्थापित करने के बाद कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। स्थानीय स्तर पर और आसपास के गांवों में अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी जानकारी आसानी से दे सकते हैं।

पुलिस शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करेगी। नई पुलिस चौकियों पर जल्द ही चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। चौकी का निर्माण कहां पर हो, इसके लिए स्थानीय लोगों का फीडबैक भी लिया गया था। इसके अलावा, थाना क्षेत्र के संपूर्ण हिस्से पर नजर रखने के लिए जिले के सभी थानों में वीडियो वॉल बनाई गई है। इसके लिए सभी थानों को टीवी स्क्रीन मुहैया करा दी गई है। वीडियो वॉल बनकर तैयार है। इससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और किसी भी वारदात का खुलासा करने में यह सहायक सिद्ध होगा।

बीते साल जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर कई नए पिंक बूथ बनाए गए थे। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर नौ अन्य पिंक बूथ का निर्माण कराया गया है। जल्द ही इन बूथों का भी संचालन शुरू हो जाएगा। बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। महिलाएं यहां आसानी से अपनी परेशानी बता सकती हैं और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई भी होगी। नई पुलिस चौकियों, पिंक बूथों और वीडियो वॉल का उद्घाटन एक माह के भीतर कराने का प्रयास है। इसके उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से संपर्क किया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com