भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी 2025: विविधता और कला का भव्य प्रदर्शन

फ्रैंकफर्ट/( शाश्वत तिवारी)। बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास ने टैगोर सेंटर के सहयोग से जर्मनी में भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया। इस संस्करण में 10 से अधिक भाषाओं में 20 से ज्यादा फिल्मों की 40 स्क्रीनिंग रखी गई, जिसने फ्रैंकफर्ट, हैम्बर्ग, म्यूनिख और बर्लिन सहित कई शहरों में दर्शकों को आकर्षित किया। बर्लिन में गाला इवनिंग की शुरुआत ‘द मेहता बॉयज़’ के प्रीमियर के साथ हुई। इस कार्यक्रम में शेखर कपूर, बोमन ईरानी, अपारशक्ति खुराना, पूजा सरूप, अविनाश तिवारी, राहुल चिट्टेला, कनु बहल, लक्ष्मीप्रिया देवी और अतुल सभरवाल जैसे प्रसिद्ध निर्देशक, अभिनेता और फिल्म निर्माता शामिल हुए। प्रमुख फिल्मों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुलमोहर और मनोज बाजपेयी अभिनीत डिस्पैच शामिल थीं। भारतीय राजदूत अजीत गुप्ते और श्रीमती प्रीति गुप्ते ने भव्य कार्यक्रम में भारतीय और जर्मन गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लाट्ज में सिनेमैक्स सहित अत्याधुनिक स्थानों पर स्क्रीनिंग की गई। महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में स्क्रीनिंग के बाद प्रश्नोत्तर सत्र शामिल थे। डिस्पैच के निदेशक कनु बहल ने बर्लिन में भारतीय दूतावास की द्वितीय सचिव मैत्रेयी नायडू द्वारा संचालित एक चर्चा में दर्शकों के साथ बातचीत की। इसके अतिरिक्त, अनुभवी फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने अपनी क्लासिक फिल्म मासूम की स्क्रीनिंग के बाद एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा आईआईएफ जर्मनी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 5,000 से अधिक दर्शक पूरी तरह से सोल्ड-आउट शो में शामिल हुए। समापन फिल्म ‘गुलमोहर’ की स्क्रीनिंग के साथ-साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘मासूम’ की दोबारा प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन हुआ। दर्शकों ने ‘गुलमोहर’ के निर्देशक राहुल चिट्टेला और शेखर कपूर के साथ सुखद प्रश्नोत्तरी सत्र में हिस्सा लिया। भारतीय दूतावास ने जर्मन दर्शकों के उत्साहपूर्ण भागीदारी और समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस तरह के आयोजन कला और सिनेमा की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सक्षम बनाने के साथ ही राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com