कैसे डिप्रेशन का शिकार हुए
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 13 का कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की. जो कि बिग बॉस में टॉप 5 में था, लेकिन वह पैसें लेकर ही बाहर हो गए थे. उन्होंने कई गानों में भी काम किया. उसके बाद वो छोटे पर्दे से दूर रहे. वहीं हाल ही में वो प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे है. जहां उन्होंने बताया कि वो कैसे डिप्रेशन का शिकार हो गए थे.
ऐसा लगता था मर जाऊंगा
उन्होंने बताया- ‘मेरी मम्मी 8 साल पहले वृंदावन में शिफ्ट हो गई थीं. बिहारी जी की कृपा से मुझे बहुत अच्छा काम मिला, मैंने टीवी में काम किया, फेमस भी हुआ और उसके बाद मैंने पहला घर वृंदावन में ही लिया. बीच में मुझे बहुत ज्यादा एंग्जायटी होती थी. डिप्रेशन होता था…मतलब तीन-तीन साल, चार-चार साल घर पर ही रहना. बाहर निकलने से डरना. ऐसा लगता था मर जाऊंगा. कोई दाना हो जाता था तो लगता था कैंसर तो नहीं हो गया. उल्टी सोच हो गई थी, लेकिन जब से राधा नाम का जप शुरू किया है एंग्जायटी का ए और डिप्रेशन का डी भी नहीं है मेरे अंदर.’
प्रेमानंद महाराज ने दिया रिएक्शन
पारस छाबड़ा की बात सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने इस पर कहा- ‘भगवान का नाम जप करें, वो हर समस्या का निदान करेंगे. आपने खुद बताया कि नेगेटिव सोच से परेशान हो जाता था. भगवान के नाम के प्रभाव से उसका नामो निशान नहीं है. अब आपका चेहरा खुश और अच्छा दिख रहा है.’
इन एक्ट्रेस को कर चुके डेट
पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के काफी फेमस कंटेस्टेंट रहे हैं. उन्होंने ‘स्प्लिट्सविला’, करण संगिनी, बड़ो बहू और मुझसे शादी करोगी जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो आकांक्षा पुरी और माहिरा शर्मा को डेट कर चुके हैं.